ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समर कैंप का भरपूर लाभ ले रहे बाल भारती के बच्चे

नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय के बच्चे इन दिनों गर्मी की छुट्टी के दौरान समर कैंप का भरपूर लाभ ले रहे हैं | या यूं कहिए कि इस समय बच्चों को मस्ती, धमाल, ड्रामा, आर्ट्स, डांस, योगा, एरोबिक
इत्यादि का लुफ्त के साथ साथ ज्ञान विज्ञान को सीखने का अच्छा मौका मिला हुआ है |
बाल भारती स्कूल के प्रिन्सिपल राजीव प्रसाद के अनुसार 24 मई से शुरू हुआ यह समर कैम्प 31 मई तक चलेगा | वहीं प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि इस समर कैम्प का उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने किया | इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार केडिया, कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका, सदस्य राम प्रकाश रुंगटा, बालकृष्ण पंसारी के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 संजय झा सहित कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही |
इस समर कैम्प में वर्ग 4 से 8 के लगभग 150 बच्चे जहां नृत्य निर्देशक निभाष मोदी से डांस के विभिन्न स्टेप तथा ड्रामा के खास गुर सीख रहे हैं | भागलपुर के मशहूर क्राफ्ट आर्टिस्ट डॉ0 संजय झा से पेपर आर्ट और कला तथा क्राफ्ट की कारीगरी को बारीकी से सीख रहे हैं | साथ ही शरीर को निरोग रखने के लिए योगा की जानकारी बिनोद भगत दे रहे हैं | तो पेंटिंग्स का गुर ओम प्रकाश, खेलकूद का सीपी सिंह और डीपी सिंह |
इतना ही नहीं इस समर कैम्प के दौरान इन बच्चों को नशे से बचने के उपाय, सही भोजन चुनाव के तरीके, दुर्घटना से बचाने उपाय और तरीके, नकारात्मक सोच की जगह सकारात्मक सोच इत्यादि विषयों पर विशेष जानकारी दी जा रही है |