ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला प्रतियोगिता में जेम्स व मणिश्याम सहित 12 ने जीते स्वर्ण पदक

भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स तथा मणिश्याम सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता | वहीं इस प्रतियोगिता के दौरान 9 खिलाड़ियों ने रजत पदक हासिल किया |
भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में नवगछिया स्थित इंटरस्तरीय हाईस्कूल में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
इस प्रतियोगिता के दौरान सीनियर वर्ग के फिन वेट में मुकेश कुमार सुमन को स्वर्ण, अमित यादव को सिलवर दिया गया। फलाई वेट में करण यादव को स्वर्ण, शाहीद अली को सिलवर दिया गया। वेनटम वेट मे एके प्रीतम को स्वर्ण रणधीर कुमार को सिलवर दिया गया।
इसी क्रम में फैदर वेट मे जेम्स को स्वर्ण सिद्धांत को सिलवर दिया गया। लाइट वेट मे कैलाश कुमार स्वर्ण दिया गया। वैलटर वेट मे मार्क्‍स को स्वर्ण अमित आजाद को सिलवर दिया गया। मिडिल वेट मे प्रकाश सिंह तथा हैवी वेट में मणिश्याम कुमार को स्वर्ण दिया गया।
इसके अलावा जूनियर वर्ग के फिन वेट में अवधेश कुमार को स्वर्ण व प्रशांत को सिलवर दिया गया। फलाई वेट में मिथुन को स्वर्ण व बिट्टु को सिलवर दिया गया। वैलटम वेट में संजीव कुमार को स्वर्ण अभिषेक को सिलवर दिया गया। फेदर वेट मे दिलखुश को स्वर्ण मुकेश कुमार को सिलवर दिया गया।
 1इस मौके पर नगरपंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, जिला महासचिव घनश्याम कुमार, संसद प्रतिनिधि प्रवीण भगत, प्रमोद मंडल, फरमुद अंसारी, अखिलेश भगत अनिमेस कुमार प्रीतम आदि उपस्थित थे।नवगछिया, प्रतिनिधि : भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के हैवी वेट में मणिश्याम कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में इंटरस्तरीय हाईस्कूल में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 1सीनियर वर्ग के फिन वेट में मुकेश कुमार सुमन को स्वर्ण, अमित यादव को सिलवर दिया गया। फलाई वेट में करण यादव को स्वर्ण, शाहीद अली को सिलवर दिया गया। वेनटम वेट मे एके प्रीतम को स्वर्ण रणधीर कुमार को सिलवर दिया गया। फैदर वेट मे जेम्स को स्वर्ण सिद्धांत को सिलवर दिया गया। लाइट वेट मे कैलाश कुमार स्वर्ण दिया गया। वैलटर वेट मे मार्क्‍स को स्वर्ण अमित आजाद को सिलवर दिया गया। मिडिल वेट मे प्रकाश सिंह को स्वर्ण दिया गया। जूनियर वर्ग के फिन वेट में अवधेश कुमार को स्वर्ण व प्रशांत को सिलवर दिया गया। फलाई वेट में मिथुन को स्वर्ण व बिट्टु को सिलवर दिया गया। वैलटम वेट में संजीव कुमार को स्वर्ण अभिषेक को सिलवर दिया गया। फेदर वेट मे दिलखुश को स्वर्ण मुकेश कुमार को सिलवर दिया गया।
इस मौके पर नगरपंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण भगत ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया | जहां प्रबोध मंडल, फरमुद अंसारी, अखिलेश भगत अनिमेस कुमार प्रीतम आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।