नवगछिया शहर से सटे नवादा ग्राम स्थित पंचमुखी बालाजी धाम से शनिवार की शाम निशान शोभा यात्रा निकाली गयी | रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सम्पन्न होने के पश्चात शंकर बाबा के निर्देशन में निकाली गयी निशान शोभा यात्रा नवगछिया शहर के
विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी | जहां जगह जगह इस निशान शोभा यात्रा स्वागत भी किया गया |
इस निशान शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी थी | नवादा स्थित पंचमुखी बाला जी धाम से निकली यह रंग बिरंगे निशान लिए शोभा यात्रा नवादा में अरविंद पोद्दार, मक्खातकिया में मदन गुप्ता तथा चैती दुर्गा स्थान के समीप भगवान प्रसाद यादुका ने भव्य स्वागत किया | यह शोभा यात्रा शहर के प्रोफेसर कालोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड, रुंगटा सत्संग भवन रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड होते हुए वापस नवादा स्थित बाला जी धाम पहुंची | इस दौरान सुभाष कुमार, श्रीकांत कुमार, काशी कुमार, अरविंद कुमार और गौरी शंकर कुमार प्रमुखता के साथ मुस्तैद थे |
विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी | जहां जगह जगह इस निशान शोभा यात्रा स्वागत भी किया गया |
इस निशान शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी थी | नवादा स्थित पंचमुखी बाला जी धाम से निकली यह रंग बिरंगे निशान लिए शोभा यात्रा नवादा में अरविंद पोद्दार, मक्खातकिया में मदन गुप्ता तथा चैती दुर्गा स्थान के समीप भगवान प्रसाद यादुका ने भव्य स्वागत किया | यह शोभा यात्रा शहर के प्रोफेसर कालोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड, रुंगटा सत्संग भवन रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड होते हुए वापस नवादा स्थित बाला जी धाम पहुंची | इस दौरान सुभाष कुमार, श्रीकांत कुमार, काशी कुमार, अरविंद कुमार और गौरी शंकर कुमार प्रमुखता के साथ मुस्तैद थे |