इस अवसर पर नवगछिया शहर के शहीद टोला और नया टोला स्थित मंदिरों सेनिकाली गयी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी कराया गया | जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जलाशय तक पहुंचा | जहां श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर और गुलाल उड़ाये तथा पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा को विदाई दी |
इससे पहले रास्ते भर में सभी श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते देखे जा रहे थे | जिसमें से अधिकांश श्रद्धालु अपनी सुध बुध खोये थे | जहां शहीद टोला की प्रतिमा के साथ मात्र एक हवलदार देखा गया | वहीं नया टोला की प्रतिमा के देर रात शहर भ्रमण के दौरान एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया |