ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के समीप बस से बाइक की टक्कर : एक ही परिवार के तीन मरे अन्य पाँच घायल



नवगछिया स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ पर भवानीपुर चौक के पास शनिवार की दोपहर एक बिहार स्टेट बस और एक बाइक की टक्कर हो गयी | जिसके कारण जहां बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी | वहीं स्टेट बस में सवार दुमका के एडीएम की पत्नी व अंगरक्षक सहित
कुल पाँच लोग घायल हो गये |
इस सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही रंगरा ओपी अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभी घायलों को तत्काल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया | जहां घायलों का उपचार किया गया | बाद में तीनों मृतक का पोस्ट मार्टम भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया गया |
दुर्घटना की खबर मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना और डाक्टरों से उपचार की जानकारी ली |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर चौक के पास बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की हाई टेक बस संख्या बीआर 04 सी 5445 से मोटरसाइकिल संख्या बीआर 10 एच 2305 की अचानक आमने सामने टक्कर हो गयी | जिसके फलस्वरूप मोटरसाइकिल पर सवार सीमावर्ती कटिहार जिला के कुमादपुर गाँव निवासी सुमन कुमार (25वर्ष) पिता सुरेश राम, सुरेश राम (50वर्ष) पिता भूदेव राम तथा हरीनंदन (24वर्ष) पिता सिताबी राम की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी |
वहीं स्टेट ट्रांसपोर्ट की हाइटेक बस में सवार दुमका (झारखंड) केएडीएम नरेंद्र कुमार झा की पत्नी अंगीरा झा (54वर्ष) तथा उनका अंगरक्षक बखौल मण्डल (40वर्ष) पिता पुराण मण्डल सहित एसएससी की परीक्षा देने पूर्णिया से भागलपुर जा रही परीक्षार्थी शांति टुड्डु (22वर्ष) पिता चमक लाल टुड्डु, लीला किश्कु (20वर्ष) कमल किशोर किश्कु तथा सन्नी कुमारी (21वर्ष) पिता अशोक यादव घायल हो गये | जिनका उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया |