ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार से फिर हुई मोटरसाइकिल की चोरी, शहर के लोग सकते में


नवगछिया बाजार के गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड से 7 अप्रैल की शाम एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी । इस संबंध में नवगछिया बाजार के ही भगत महल्ला निवासी अनिल कुमार भगत ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी
दर्ज करवायी है। जिसमें बताया गया है कि गायब मोटरसाइकिल हीरो होंडा की लाल रंग की पैशन प्रो मॉडल की है |
बताते चलें कि नवगछिया थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की पहले भी कई घटनायें हो चुकी हैं | कुछ दिनों पहले स्टेशन रोड से भी हीरो होंडा की लाल रंग की पैशन प्रो मॉडल की मोटरसाइकिल गायब हुई थी | जिसकी बरामदगी भी हुई है | इस मामले में नवगछिया जीआरपी थाना प्रभारी ने एक व्यक्ति को जेल भी भेजा है | पिछले कुछ माह से नवगछिया में वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर शहर वासी काफी चिंतित रहते हैं | जबकि नवगछिया पुलिस द्वारा शहर में सघन गश्ती का दावा किया जाता है | तब शहर का यह आलम है |