ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से लापता आलोक की खोज में डीआईजी ने लायी गति

नवगछिया बाजार से शनिवार की रात लापता हुए युवक आलोक कुमार की खोज में डीआईजी डा0 अमित कुमार जैन ने सोमवार को नवगछिया पहुँच कर ख़ासी गति ला दी | डीआईजी डा0 अमित कुमार जैन ने सोमवार को नवगछिया पहुँच कर मामले
की पूरी जानकारी ली | साथ ही हिरासत में रखे गये लोगों से पूछताछ भी की | पीड़ित परिवार के लोगों से भी मिलकर सांत्वना प्रदान कर पुलिस पर भरोसा रखने की बात कही | इसके अलावा नवगछिया पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ को कुछ खास निर्देश भी दिया |

इधर लापता आलोक कुमार के पिता उमेश कुमार साह के आवेदन पर नवगछिया पुलिस ने आदर्श थाना नवगछिया में भारतीय दंड विधान की धारा 363, 365 और 120 बी के तहत एक मामला कांड संख्या 48/13 दर्ज कर लिया है | जिसका अनुसंधान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पोद्दार कर रहे हैं | नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने एसडीपीओ रमाशंकर राय,के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है |
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के विषय में कई लोगों से पूछताछ की गयी है तथा छानबीन भी जारी है | उन्होने संबन्धित मोबाइल का काल डिटेल भी खंगालने का आश्वासन दिया | 
इधर युवक आलोक कुमार के लापता हुए 45 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाने से आलोक के पिता और माँ की तबीयत भी बिगड़ने की स्थिति बनने लगी है | वहीं परिजनों में पुलिस के प्रति अब भी आशा की उम्मीद बंधी हुई है |