बिहार के शिक्षक अब शिक्षा कार्य छोड़ कर धरना प्रदर्शन में व्यस्त रहेंगे | स्पष्ट है कि बिहार में भविष्य की शिक्षा कैसी रहेगी | जिसका सेहरा शिक्षक और राज्य के मुखिया के सर पर ही सजेगा | जिसका दौर चालू भी हो चुका है |
जिसके तहत शिक्षकों द्वारा पूरे राज्य में बंद, सड़क जाम, झड़प इत्यादि सबकुछ किया गया | जगह जगह इन पर मुकदमें भी दर्ज हुए हैं | इसी क्रम में नवगछिया में भी 11 नामजद सहित सत्तर शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है |
जिला स्कूल में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मुख्य घटक प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, नगर पंचायत प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ व अन्य संघ की संयुक्त बैठक अरविंद कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 11 से 22 मार्च तक शिक्षण, प्रशिक्षण, व वीक्षण कार्यो का बहिष्कार कर सरकार के साथ असहयोग आंदोलन चलाएगी। जिसके तहत जगदीशपुर व गोराडीह में 12 मार्च, सबौर, नाथनगर, सुलतानगंज व शाहकुंड में 14, रंगरा, गोपालपुर, नगर निगम, पीरपैंती व कहलगांव में 16 को, बिहपुर व नारायणपुर में 18 को, नवगछिया व खरीक में 20 को धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। तथा सभी प्रखंडों का सामुहिक धरना 22 मार्च को दिया जाएगा।
जिसके तहत शिक्षकों द्वारा पूरे राज्य में बंद, सड़क जाम, झड़प इत्यादि सबकुछ किया गया | जगह जगह इन पर मुकदमें भी दर्ज हुए हैं | इसी क्रम में नवगछिया में भी 11 नामजद सहित सत्तर शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है |
जिला स्कूल में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मुख्य घटक प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, नगर पंचायत प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ व अन्य संघ की संयुक्त बैठक अरविंद कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 11 से 22 मार्च तक शिक्षण, प्रशिक्षण, व वीक्षण कार्यो का बहिष्कार कर सरकार के साथ असहयोग आंदोलन चलाएगी। जिसके तहत जगदीशपुर व गोराडीह में 12 मार्च, सबौर, नाथनगर, सुलतानगंज व शाहकुंड में 14, रंगरा, गोपालपुर, नगर निगम, पीरपैंती व कहलगांव में 16 को, बिहपुर व नारायणपुर में 18 को, नवगछिया व खरीक में 20 को धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। तथा सभी प्रखंडों का सामुहिक धरना 22 मार्च को दिया जाएगा।