ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिक्षा छोड़ अब धरना प्रदर्शन में व्यस्त रहेंगे शिक्षक

बिहार के शिक्षक अब शिक्षा कार्य छोड़ कर धरना प्रदर्शन में व्यस्त रहेंगे | स्पष्ट है कि बिहार में भविष्य की शिक्षा कैसी रहेगी | जिसका सेहरा शिक्षक और राज्य के मुखिया के सर पर ही सजेगा | जिसका दौर चालू भी हो चुका है |

जिसके तहत शिक्षकों द्वारा पूरे राज्य में बंद, सड़क जाम, झड़प इत्यादि सबकुछ किया गया | जगह जगह इन पर मुकदमें भी दर्ज हुए हैं | इसी क्रम में नवगछिया में भी 11 नामजद सहित सत्तर शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है |
जिला स्कूल में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मुख्य घटक प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, नगर पंचायत प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ व अन्य संघ की संयुक्त बैठक अरविंद कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 11 से 22 मार्च तक शिक्षण, प्रशिक्षण, व वीक्षण कार्यो का बहिष्कार कर सरकार के साथ असहयोग आंदोलन चलाएगी। जिसके तहत जगदीशपुर व गोराडीह में 12 मार्च, सबौर, नाथनगर, सुलतानगंज व शाहकुंड में 14, रंगरा, गोपालपुर, नगर निगम, पीरपैंती व कहलगांव में 16 को, बिहपुर व नारायणपुर में 18 को, नवगछिया व खरीक में 20 को धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। तथा सभी प्रखंडों का सामुहिक धरना 22 मार्च को दिया जाएगा।