ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हर शिवालय में गूंज रही हर हर महादेव की गूंज

महा शिवरात्रि के मौके पर रविवार की सुबह से ही हर शिवालय में  हर हर महादेव की गूंज गूंज रही है | किसी शिवालय में हजारों तो किसी शिवालय में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं |
साथ ही फल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चन्दन इत्यादि से पूजा अर्चना भी जारी है |
नवगछिया शहर के गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर,  बिहपुर के मड़वा स्थित ब्रजलेशवर नाथ महादेव मंदिर तथा जमुनिया स्थित राम जानकी मंदिर में मेला सा दृश्य देखा जा रहा है | साथ ही गरीब दास ठाकुरबाड़ी, घाट ठाकुरबाड़ी, छोटी ठाकुरबाड़ी, चैती दुर्गा स्थान, रेल परिसर स्थित संतोषी माता मंदिर, नया टोला, मील टोला, सिमड़ा, भवानीपुर, रंगरा, गोपालपुर, बीहपुर, नारायणपुर सहित सैकड़ों शिव मंदिरों में सुबह से ही हर हर महादेव की गूंज गुंजायमान है |