ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली के रंग के कारण हरी मिर्च के तेवर हुए लाल

रंगीन होली के कारण हरी मिर्च ने भी अपने लाल तेवर दिखाना शुरू कर दिया है | नवगछिया में होली के कारण हरी मिर्च के तेवर काफी तीखे और लाल देखे गए |
आम दिनों में सोलह से अठारह रुपये प्रति किलो बिकने वाली हरी मिर्च का भाव अचानक से चालीस रुपये प्रति किलो हो गया है |
नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित मिर्च व्यवसायी निरंजन कुमार साह ने बताया कि नवगछिया में हरी मिर्च की खपत लगभग 25 क्विंटल प्रति दिन की है | जो नवगछिया, बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, गोपालपुर के अलावा कदवा, ढोलबज्जा, आलमनगर, चौसा, फुलौत, अंझरी, मोहनपुर, ड़ोभा, रुपौली और बिरौली के बाजार में भी लेजायी जाती है |
नवगछिया में फिलहाल इसकी आपूर्ति बंगाल से होती है | इन दिनों होली के कारण स्थानीय व्यापारी बंगाल नहीं जा सके | साथ ही वाहनों की किल्लत के कारण माल की आवक नहीं हो पायी है | जिसकी वजह से इस हरी मिर्च का भाव सोलह रुपये से बढ़ कर चालीस रुपये प्रति किलो हो गया है | लेकिन जैसे ही मंडी में माल की आवक होगी वैसे ही भाव वापस घट जायेंगे |