नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोषागार में शनिवार को देर शाम तक मार्च क्लोजिंग का सरकारी कारोबार चलता रहा | जहां देर शाम तक कोषागार खुला देखा गया | जिसके बाहर भी कई बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी तथा विभागीय कर्मचारी अपने अपने कार्य कराने को लगे थे |
इस दौरान कई अधिकारी को मोमबत्ती जलाकर कागजों व बिलों को तैयार कराते भी देखा गया | जहां पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान खर्च के बाद बची शेष राशि के विपत्र को वापस भी जमा कराया जा रहा था | वहीं नवगछिया के कोषागार पदाधिकारी श्यामाकांत मेहरा के अनुसार रविवार को भी दिन भर कोषागार खुला रहेगा | साथ ही इससे जुड़ा बैंक भी खुला रहेगा |
इस दौरान कई अधिकारी को मोमबत्ती जलाकर कागजों व बिलों को तैयार कराते भी देखा गया | जहां पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान खर्च के बाद बची शेष राशि के विपत्र को वापस भी जमा कराया जा रहा था | वहीं नवगछिया के कोषागार पदाधिकारी श्यामाकांत मेहरा के अनुसार रविवार को भी दिन भर कोषागार खुला रहेगा | साथ ही इससे जुड़ा बैंक भी खुला रहेगा |