ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएसपी हत्याकांड : राजा भैया समेत 5 के खिलाफ हत्या का केस

यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ डीएसपी हत्या मामले में केस दर्ज हुआ है। यह केस सीबीआई ने दर्ज किया है। राजा भैया समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। राजा भैया के अलावा
गुलशन यादव, ओम श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह और रोहित सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस बीच सीबीआई की एक 10 सदस्सीय टीम जांच के लिए इलाहाबाद से आईजी को लेकर कुंडा के लिए रवाना हो चुकी है।
यह केस मरहूम डीएसपी जिया उल हक की पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में सीओ के पद पर तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक सहित अन्य दो लोगों की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच शुरू कर दी।
सीओ की परिजनों की मांग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध केंद्र को भेजा था। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रतापगढ़ के डीएसपी की हत्या का मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार, एफआईआर की कॉपी लेकर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
गौरतलब है कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के प्रधान नन्हें और उनके भाई की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे कुंडा के सीओ जिला उल हक की भी हिंसा के दौरान भीड़ ने हत्या कर दी थी।