ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में चार हजार गैस उपभोक्ताओं के कनेक्सन हुए सील

नवगछिया में भारत गैस के चार हजार गैस उपभोक्ताओं के कनेक्सन सील हो गये हैं । एजेंसी सूत्रों के अनुसार ये ऐसे कनेक्सन हैं जिनके केवाईसी फॉर्म जमा नहीं किये जा सके हैं । इसमें से एक हजार कनेक्सन पहले सील
किये गये थे । पिछले दिनों तीन हजार कनेक्सनों को सील किया गया है । जिसकी वजह से गैस उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । उपभोक्ताओं के अनुसार कनेक्सन सील करने से पहले कोई सूचना भी नहीं दी गयी । इस तरह से बिना सूचना दिए कनेक्सन सील करना गलत है ।