नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कालेज की वेबसाइट का तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति विमल कुमार ने बैलून उड़ाकर उदघाटन किया | इसके साथ ही नवगछिया की महिला कालेज भी अब विश्व के मानचित्र पर दिखाई देने वाली संस्थाओं की कतार में आ गयी | वेबसाइट का पता है -www.mamcollege.net |
इस मौके पर कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने कुलपति का भव्य स्वागत भी किया | साथ ही इस खुशी में कालेज की एनएसएस की छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर कुलपति सहित मौके पर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया |