ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुलपति ने किया मदन अहल्या कालेज की वेबसाइट का उदघाटन

नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कालेज की वेबसाइट का तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के  कुलपति विमल कुमार ने बैलून उड़ाकर उदघाटन किया | इसके साथ ही नवगछिया की महिला कालेज भी अब
विश्व के मानचित्र पर दिखाई देने वाली संस्थाओं की कतार में आ गयी | वेबसाइट का पता है -www.mamcollege.net |
इस मौके पर कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने कुलपति का भव्य स्वागत भी किया | साथ ही इस खुशी में कालेज की एनएसएस की छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर कुलपति सहित मौके पर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया |