ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गलती से शताब्‍दी में चढ़े बुजुर्ग दंपत्ति को चलती ट्रेन से फेंका

संसद में रेल बजट पेश किए जाने के ठीक एक दिन बाद ही एक सनसनीखेज घटना ने रेल मंत्री के सुरक्षा संबंधी दावों की पोल खोल दी है। घटना वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर की है, जहां गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़
गए बुजुर्ग दंपत्ति को रेलवे पुलिस ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस घटना में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 
 यह है पूरा मामला
 राजेश्‍वर त्‍यागी अपनी पत्‍नी संतोष के साथ मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। उन्‍होंने एक्‍सप्रेस ट्रेन का टिकट भी ले रखा था लेकिन गलती से वह देहरादून शताब्‍दी पर चढ़ गए। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास शताब्‍दी के कोच में मौजूद आरपीएफ के दो जवानों ने इस बुजुर्ग दंपति को चलती हुई ट्रेन से धक्का दे कर नीचे गिरा दिया। ट्रैक पर गिरने की वजह से संतोष देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं राजेश्‍वर त्‍यागी गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी जवानों के खिलाफ गैर इरादतन हत्‍या का केस दर्ज किया गया है।