ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सराफ़ कालेज कर्मियों को अब मिलेगा मासिक वेतन, नियमित होगी पदाई

नवगछिया स्थित बनारसी लाल सराफ़ कामर्स कालेज के कर्मियों को अब  मासिक वेतन मिलेगा | जिससे इस कालेज में पढ़ाई भी नियमित हो पायेगी साथ ही लोगों का कालेज के प्रति लगाव बढ़ेगा | जिसका निर्णय कालेज में 1 फरवरी को हुई शासी निकाय की बैठक में लिया गया | इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने की |
जिसके तहत
निर्णय लिया गया कि प्राचार्य को 3500, शिक्षक को 2000, शिक्षकेत्तर कर्मचारी को 1800,आदेशपाल को 1000 रुपये मासिक महाविद्यालय के कोश से दिया जाएगा | वहीं जो शिक्षक महा विद्यालय में कक्षा लेंगे उन्हें 50 रुपये प्रति कक्षा मिलेगा | साथ ही अनुदान की राशि के वितरण पर प्रखर विरोध के कारण तत्काल रोक लगा दी गयी है |
इस मौके पर कालेज शासी निकाय के अध्यक्ष सह गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मण्डल, सचिव चन्दन यादव, शिक्षाविद मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रभारी प्राचार्य बिजय कुमार और प्रधान लिपिक अशोक कुमार मौजूद थे |