नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर मंगलवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां कदवा निवासी दादा दामोदर राय (६० ) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी । वहीँ पोता रंजन कुमार
(२८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे BR 10 F 4985 नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से कदवा निवासी रंजन कुमार अपने दादा दामोदर राय को लेकर निकले थे । जैसे ही नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के गेट से नवगछिया कचहरी जाने के लिये मोटरसाइकिल एन एच पर चढ़ी ही थी कि पश्चिम से आ रही BR 01 BQ 2899 नंबर की नयी सुजुकी आल्टो कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी । जहां मौके पर ही कदवा निवासी दादा दामोदर राय (६० ) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी । वहीँ पोता रंजन कुमार (२ ८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जबकि इसी जगह एक साइकिल सवार के भी दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है । इससे अलग तेतरी जीरो माइल से आगे पंचवटी ढाबा के पास सुबह चार बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गयी । जिसके चालक फरार बताये गये ।
(२८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे BR 10 F 4985 नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से कदवा निवासी रंजन कुमार अपने दादा दामोदर राय को लेकर निकले थे । जैसे ही नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के गेट से नवगछिया कचहरी जाने के लिये मोटरसाइकिल एन एच पर चढ़ी ही थी कि पश्चिम से आ रही BR 01 BQ 2899 नंबर की नयी सुजुकी आल्टो कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी । जहां मौके पर ही कदवा निवासी दादा दामोदर राय (६० ) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी । वहीँ पोता रंजन कुमार (२ ८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जबकि इसी जगह एक साइकिल सवार के भी दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है । इससे अलग तेतरी जीरो माइल से आगे पंचवटी ढाबा के पास सुबह चार बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गयी । जिसके चालक फरार बताये गये ।