ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़क दुर्घटना में दादा की मौत, पोता व् एक अन्य की हालत गंभीर

नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर मंगलवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां कदवा निवासी दादा दामोदर राय (६० ) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी । वहीँ पोता रंजन कुमार
(२८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे BR 10 F 4985 नंबर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से कदवा निवासी रंजन कुमार अपने दादा दामोदर राय को लेकर निकले थे ।  जैसे ही नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के गेट से नवगछिया कचहरी जाने के लिये मोटरसाइकिल एन एच पर चढ़ी ही थी कि पश्चिम से आ रही BR 01 BQ 2899 नंबर की नयी सुजुकी आल्टो कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी । जहां मौके पर ही कदवा निवासी दादा दामोदर राय (६० ) की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी । वहीँ पोता रंजन कुमार (२ ८ ) व् एक अन्य सवार अमिन राजू गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया।
जबकि इसी जगह एक साइकिल सवार के भी दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर है ।  इससे अलग तेतरी जीरो माइल से आगे पंचवटी ढाबा के पास सुबह चार बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गयी । जिसके चालक फरार बताये गये ।