छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी है. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक
अभिषेक सांडिल्य ने दूरभाष पर बताया कि जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में
संदिग्ध नक्सलियों ने पत्रकार नेमी चंद जैन (45 वर्ष) की गला रेतकर हत्या
कर दी है.
सांडिल्य ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली कि तोंगपाल से चार किलोमीटर दूर लेडा गांव के पास सड़क में जैन का शव पड़ा हुआ है.
सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैन हिंदी समाचार पत्र हरिभूमि और दैनिक भास्कर से जुड़े हुए थे.
जैन के परिजनों के मुताबिक वे मंगलवार को
करीब के नामा गांव स्थित बाजार के लिए निकले थे. शाम को जब वह वापस लौट रहे
थे तब नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.
सांडिल्य ने बताया कि पुलिस को शव के करीब से एक पर्चा भी बरामद हुआ है जिसमें जैन पर पुलिस का मुखबीर होने का आरोप लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि नक्सलियों की आड़ में जैन की हत्या अन्य अपराधियों ने की है तथा घटनास्थल पर पर्चा डाला गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जैन से कुछ लोगों के विवाद की भी जानकारी मिली है. पुलिस संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही है.