योगगुरु
बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में बदलाव लाने के लिए दो महीने के भीतर
देश की जनता के सामने एक नया राजनीतिक विकल्प पेश किया जाएगा जो आम आदमी के
हितों के लिए काम करेगा।
रामदेव ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से
कहा, 'हम देश की राजनीति में बदलाव लाएंगे। लोगों के लिए दो महीने के अंदर
विकल्प पेश करेंगे। मैं लोगों से संसद में एक मजबूत राजनीतिक शक्ति देने
वादा करता हूं... हमें सामाजिक और आर्थिक अन्याय को खत्म करने और देश को
विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कम से कम 300 सांसदों की जरूरत है।'
बाबा रामदेव ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा सोलन में पतजंलि योगपीठ की
जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सभी जरूरी
कागजात अदालत में पेश किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, 'यह जनता की जमीन है... दुनिया भर में ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे ट्रस्ट को जमीन देने के इच्छुक हैं।'