इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज पर
कब्जा तो कर लिया है लेकिन आज धर्मशाला में सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे
में एक बार फिर टीम इंडिया से उम्मीद जीत है। धर्मशाला में धमाल कर क्या
भारत लगा पाएगा जीत का चौका।
5 मैचों की
वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने ऐसा पलटवार किया जिससे
मेहमान टीम अब तक संभल नहीं पाई है। धर्मशाला पहुंचने से पहले ही टीम
इंडिया ने सीरीज पर अजेय बढत कायम कर ली। सीरीज का आखिरी वनडे धर्मशाला में
9:30 बजे से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने शनिवार को मैच के आधे घंटे देर से
शुरू होने की जानकारी दी । मैच पहले 9 से खेला जाना था।
सीरीज शुरू होने से पहले हर मोर्च पर टीम इंडिया को नाकामी का ही मुंह
देखना पड़ रहा था। चाहे वो पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज हो या इंग्लैंड के
साथ टेस्ट सीरीज। खराब बल्लेबाजी, औसत दर्जे की गेंदबाजी और चोटिल खिलाड़ी
भारतीय टीम की मुसिबत की बड़ी बजह बनी हुई थी। खुद कप्तान धोनी को भी
चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा था ।