ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में पुलिस हिरासत में बर्बरता, जांच के आदेश

बिहार के शेखपुरा जिले के तोयगढ़ गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ छोटी सिंह नामक युवक के साथ पुलिस हिरासत में कथित रूप से बर्बरता किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीड़ित से अस्पताल में मिलकर पूरे मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की थी।
राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि
मुख्यमंत्री ने राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक अभयानंद से मामले की जानकारी लेने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) और जेल महानिरीक्षक से कराने के निर्देश दिए हैं। इधर, शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बाबूराम का स्थानातंरण पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है तथा बरबीघा थाना में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार मुकेश फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी आंत क्षतिग्रस्त हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 24 जनवरी को बरबीघा चौक से मुकेश को हिरासत में लिया और बर्बर तरीके से पिटाई की। हालत बिगड़ने पर 25 जनवरी को उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। परिजनों ने मुकेश की इस हालत के लिए शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बाबूराम और बरबीघा थाना पुलिस को जिम्मेवार बताया है।