ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पीपा पुल की सामाग्री चोरी, धीमी गति से कार्य जारी

नवगछिया में कोसी नदी पर जुडने वाले पीपा पुल की कुछ सामाग्री पिछले दिनों चोरी हो गयी | जिसकी वजह से पीपा को जोड़ने का कार्य धीमी गति से हो रहा है |
जानकारी के अनुसार सामाग्री चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस
को दे दी गयी है | वहीं संवेदक संतोष कुमार के अनुसार पीपा को जोड़ कर पुल बनाने का कार्य जारी है | जिसे पूरा होने में कुछ समय और लग सकता है |
बताते चलें कि इस पीपा पुल के अभाव में 29 दिसंबर को एक नौका दुर्घटना हो गयी थी | जिसमें दो महिलायें डूब गयी थी | जिसमें से एक अब भी लापता ही बतायी जा रही है |