नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय ने छात्राओं के हित को देखते हुए अपने कानून में शख्ती बरतना शुरू कर दिया है | यह जानकारी कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने देते हुए बताया कि इस महाविद्यालय परिसर में पहले से ही छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू है तथा मोबाइल उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध
लगा हुआ है | साथ ही पचहत्तर प्रतिशत हाजिरी होना जरूरी है | किसी भी कार्य के लिए छात्रा को स्वयं आकर कराना होगा , न कि किसी माध्यम से | अन्यथा उच्च शिक्षा की बात करना बेमानी साबित होगा | हर छात्रा को अपने बल पर सारा कार्य करना आवश्यक है |