ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला कालेज ने शख्त किए अपने कानून

नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय ने छात्राओं के हित को देखते हुए अपने कानून में शख्ती बरतना शुरू कर दिया है | यह जानकारी कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने देते हुए बताया कि इस महाविद्यालय परिसर में पहले से ही छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू है तथा मोबाइल उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध
लगा हुआ है | साथ ही पचहत्तर प्रतिशत हाजिरी होना जरूरी है | किसी भी कार्य के लिए छात्रा को स्वयं आकर कराना होगा , न कि किसी माध्यम से | अन्यथा उच्च शिक्षा की बात करना बेमानी साबित होगा | हर छात्रा को अपने बल पर सारा कार्य करना आवश्यक है |