ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल की तरह बिहार को भी चमकायेंगे : लालू

परिवर्तन यात्रा के दौरान बुधवार को मोहनियां के जगजीवन मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को लुभाया और हंसाया। सभा की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी व संचालन पूर्व विधायक ललन पासवान ने की।
बक्सर के सांसद जगदानंद सिंह पूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जनता की नब्ज टटोलने के बाद अपनी पुरानी शैली में खूब बोले। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों को माफ कीजिए। राज बनाना तो जनता के हाथ में है। जनता की ताकत से नीतीश कुमार को पटखनी देंगे। सत्ता में आने के बाद जिस तरह रेल को चमकाया उसी तरह बिहार को भी चमकायेंगे। सबको लेकर चलेंगे। नीतीश सरकार का पतन निश्चित है। नीतीश कुमार ने डिग्री लाओ मास्टर बन जाओ का फार्मूला लागू कर शिक्षकों की बहाली की। आज शिक्षक नियमित वेतन की बात करते हैं तो कहते हैं कि पंचायत ने बहाल किया है वहीं जाइये। ऐसे में ये शिक्षक क्या करेंगे। उन्होंने वादा किया कि राजद की सरकार बनी तो कांट्रेक्ट पर बहाल शिक्षकों के अलावा सभी कर्मचारियों को नियमित कर नियत वेतन देंगे। लालू प्रसाद ने कहा कि घूसखोरी का बाजार गर्म है। सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं। गांव-गांव में शराब की दुकानें खुल गयीं है। जहरीली शराब पीकर दलित-महादलित मर रहे हैं। सरकार का काम दारू बेचवाना नहीं है। आन लाइन के नाम जनता को ठगा जा रहा है। आज नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं। जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के रूप में पटना के गांधी मैदान में आये थे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। उन्होंने इस बात को स्वीकार भी कर लिया। हवाई अड्डे तक जाते-जाते नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का कान फूंक दिया तो वे विशेष पैकेज देने की बात करने लगे थे। राजद सरकार में सरकारी दफ्तरों में गरीब कुर्सी पर बैठते थे। आज दफ्तरों में जाने से लोग डरते हैं। उन्होंने अपने अंदाज मे कहा कि सिपाही भाई सुन एको गलत आदेश के पालन मत करिहे ना त सरकार सस्पेंड कर जेल भेज दिही। इस मौके पर बसपा नेता मुरली धर उपाध्याय सहित दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। सभा को राजद के प्रधान महासचिव राम कृपाल यादव, डा. कांति सिंह, आलोक मेहता, रणधीर यादव, अंबिका यादव, जयनारायण निषाद, राजद के महासचिव बिरजू पटेल शिवचंदर राम, गुलाम गौस, निरंजन राम, रणजी डोम आदि ने संबोधित किया।