ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दरभंगा की 'दामिनी' को न्याय दिलाने सड़क पर उतरा जनसैलाब

राजस्थान के सीकर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जीवन व मौत के बीच झूल रही दरभंगा की 'दामिनी' को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को लोग सड़क पर उतर आए। पटना और दरभंगा समेत अन्य शहरों में जोरदार प्रदर्शन की सूचना है। 
पटना में राष्ट्रीय महिला बिग्रेड, दुर्गा दस्ता, आम आदमी की पार्टी ने राजधानी में धरना व प्रदर्शन किया। जबकि रोटरी इंटरनेशनल
की तरफ से इन घटनाओं के खिलाफ मार्च निकाला गया। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के दौरान दुर्गा दस्ता के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि यह वर्ष दुष्कर्मियों के खिलाफ हल्ला बोल वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा ने कहा कि समय आ गया है कि देश की आधी आबादी अपने अधिकारों के लिए लड़े। उन्होंने दरभंगा की दामिनी के साथ हुए दुष्कर्म की चर्चा करते हुए कहा कि समय आ गया है कि इन घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए। मौके पर महिलाओं ने हाथों में मशाल लेकर दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड अभियान समिति की प्रदेश अध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि दरभंगा की दामिनी की मदद को पूरा देश खड़ा है। जबकि दिल्ली की दामिनी की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। सभा को बबीता कुमारी व खुशबू कुमारी, मीना देवी, गीता देवी, शोभा देवी, मीरा देवी, उषा किरण, फुलबदन देवी, इंदू देवी, नीतू कुमारी, रूबी कुमारी, बिजली देवी, शांति देवी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
वहीं मुजफ्फरपुर में विभिन्न संगठन के लोगों ने मंगलवार को कल्याणी चौक पर कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार से उसके समुचित इलाज व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि 'दामिनी' के साथ 134 दिन पूर्व गैंगरेप हुआ। अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इसलिए उसका बेहतर इलाज कराया जाए। साथ ही दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा देते हुए पीड़िता को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक बुधवार से कल्याणी चौक पर धरना देने की घोषणा की।
जिला बार एसोसिएशन की पूर्व उपाध्यक्ष मुन्नी चौधरी ने कहा कि जितनी जल्दी हो कानून में संशोधन कर दुष्कर्मियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। नवयुवक समिति ट्रस्ट की मीरा झा व नागेंद्र ओझा ने कहा कि एक 'दामिनी' को देश ने खो दिया। कहीं ऐसा न हो कि दूसरी को भी खोना पड़े। इसलिए उसे शीघ्र बेहतर चिकित्सकीय सेवा दी जाए। कैंडल मार्च में कुमार नीरज, सचिन विश्वास, अमृतेश पाटिल, सीपी सिंह, नागमणि, ममता कुमारी, अशोक कुमार देशभक्त, क्षितिज राज, अंजलि कुमारी, शारदा नंद झा, रणवीर अभिमन्यु, जगदीश शर्मा, निरंजन कुमार निर्भय, शाहनवाज फरीदी, चिराग, राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैय्यर, महताब आलम, जनहित सुरक्षा समिति के कृष्ण कुमार साहू, सुरेंद्र पंडित, पीयूसीएल के रॉबिन रंगकर्मी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
उधर, दरभंगा में लोगों ने जगह-जगह बैठक कर बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। न्यू आजाद क्रिकेट क्लब रनवे के तत्वावधान में क्रिकेट खिलाड़ियों ने केवटी पंचायत सचिवालय परिसर में कप्तान प्रदीप कुमार साह की अध्यक्षता में साहसी बेटी की जिंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जदयू ने भी उठाई आवाज
राजस्थान में गैंगरेप की शिकार 11 साल की लड़की को न्याय दिलाने के लिए जिला जदयू ने भी आवाज उठाई। मुजफ्फरपुर जदयू के जिला अध्यक्ष व सीनेटर डॉ. शब्बीर अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भेजकर लड़की के लिए बेहतर इलाज कराने की मांग की। साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आग्रह किया।