
करने की सलाह भी दी |
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत के नेतृत्व में छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि के लिए अशिक्षा को प्रमुख कारण मानते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया | इस कार्यक्रम में डा0 मनीषा लाहीड़ी, डा0 छेड़ी साह, डा0 रीता राय, डा0 अंजु सिन्हा, डा0 राजीव सिंह, डा0 विरेन्द्र कुमार झा, डा0 सिकंदर चौधरी, प्रो0 विंदेश्वरी सिंह आदि अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही | जहां प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की |