ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बलात्कारियों को फांसी दो - अभाविप ने निकाला मार्च

देश के सभी लोगों के दिल को दहला देने वाली गैंगरेप की घटना में शामिल सभी बलात्कारियों को फांसी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को नवगछिया शहर में मार्च निकाला | जो स्टेशन रोड, हड़िया पट्टी, मेन रोड,
धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कालोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड, डाकघर रोड, बमकाली रोड सहित शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा | इस मार्च में भारी संख्या में लड़के और लड़कियां शामिल देखे गए |

अभाविप के इस मार्च का नेतृत्व जहां विश्व विद्यालय प्रभारी अजय कुमार सिंह कर रहे थे | वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौरव कुमार, नगर मंत्री मिथिलेश कुमार के अलावे निलगेंद्र कुमार, शिशुपाल, नीरज सहित कई प्रमुख छात्रों को भी देखा गया | इस मार्च के दौरान शामिल छात्र एवं छात्राएँ एक ही प्रमुख मांग बलात्कारियों को फांसी दो के नारे बार बार लगा रहे थे | मार्च में शामिल अधिकांश के हाथों में कई तरह की तख्तियाँ भी देखी गयी |