
धुर्वा की गिरफ्तारी पहला है उद्देश्य
किसानों की पिटाई करने वाले जवानों पर होगी कार्रवाई
नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे महिला सुरक्षा एवं किसानों की फसल सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें | इस समय पूरे देश भर में महिला सुरक्षा का मामला विशेष रूप से देखा जा रहा है | साथ
ही इस जिला की पुरानी समस्या है फसल सुरक्षा की |इसे भी हमें कोशिश करके पूरी सुरक्षा प्रदान करना है | जिसके लिए कुख्यात फसल लुटेरा अपराधी धुर्वा की गिरफ्तारी पहला उद्देश्य है |
उपरोक्त निर्देश एसडीपीओ श्री राय ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध बैठक में दिया | जिसमें दोनों सर्किल इंसपेक्टर तथा सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी मौजूद थे | मौके पर जहां एसडीपीओ ने कहा कि बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर और इसमाइलपुर के थानाध्यक्ष को अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा | वहीं पुराने लंबित मामलों की समीक्षा भी की गयी | साथ ही वारंट और गिरफ्तारी व अन्य मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन करने का आदेश भी दिया |
किसानों की पिटाई मामले में एसडीपीओ ने बताया कि दोषी एसटीएफ़ जवानों की पहचान कर उचित कार्रवाई अवश्य की जाएगी | सभी पुलिस कर्मियों को सघन गश्ती का विशेष निर्देश भी दिया गया है |