ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में माप तौल विभाग का शिविर बुधवार को

माप तौल विभाग का शिविर नवगछिया में 30 जनवरी बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में लगाया जाएगा | जहां व्यापारी अपने पुराने लाइसेन्स का सत्यापन अथवा नवीकरण आसानी से करा सकेंगे | साथ ही
नए लाइसेन्स के आवेदन भी दे सकेंगे | यह जानकारी स्थानीय कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दयाराम चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के हवाले से दी |