ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चेहल्लुम को लेकर प्रशासन सतर्क, पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

भागलपुर जिला एवं नवगछिया पुलिस जिला में कर्बला के शहीदों का चालीसवां चेहल्लुम गुरुवार को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इस मौके पर सभी थाना क्षेत्र में  पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है | इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा |

वहीं पुलिस अधीक्षक नवगछिया के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र में 7 जगहों पर , परवत्ता थाना क्षेत्र में 3, खरिक थाना क्षेत्र में 7, गोपालपुर थाना क्षेत्र में 8, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में 3, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में 1, बिहपुर थाना क्षेत्र में 6, झंडापुर ओपी क्षेत्र में 2, भवानीपुर ओपी क्षेत्र में 6, रंगरा ओपी क्षेत्र में 4, कदवा ओपी क्षेत्र में 2 कुल 49 जगहों पर पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है |