ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तमाम चुनौतियों के बावजूद बिहार प्रगति के रास्ते पर अग्रसर : राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर ने कहा कि सभी चुनौतियों के बावजूद हमारा राज्य प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। 64वें गणतंत्र दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कुंवर ने सद्भाव और भाईचारे का वातावरण कायम रखने और बिहार को विकसित
राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने में भरपूर सहयोग देने के लिए लोगों का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सार्थक पहल से बिहार में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और सरकार उसे विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्ध है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के चतुर्दिक विकास के लिए आवश्यक था कि शांति व्यवस्था एवं सद्भाव का माहौल कायम किया जाए। सरकार के समुचित प्रयासों से शांति व्यवस्था की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है और राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए कानून का राज्य स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध पर प्रभावकारी रूप से अंकुश लगाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और अपराध की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है। लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं। कुंवर ने कहा कि पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अपराध अनुसंधान की दिशा में प्रगति लाने के लिए पटना, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और पटना, पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी, भागलपुर एवं पूर्णिया में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस मोबाइल फोरैंसिक लैब चालू किए गए हैं।