
पुलिस सूत्रों के अनुसार नरारी मध्य विद्यालय में पढ़ाई हो रही थी कि तभी
एक अनियंत्रित
ट्रैक्टर विद्यालय में जा घुसा। इस दुर्घटना में तीन स्कूली बच्चों की मौके
पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों
ने बताया कि घायल बच्चों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है
और ट्रैक्टर में आग लगा दी है। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय के पास
मार्ग को बाधित कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए
है।