ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस जिला कुश्ती संघ का गठन

नवगछिया राजेन्द्र कालोनी स्थित गोकुल भवन में गुरुवार को एक बैठक के दौरान नवगछिया पुलिस जिला कुश्ती संघ का गठन किया गया | जिसकी अध्यक्षता संयोजक घनश्याम प्रसाद ने की |
नवगछिया में कुश्ती के विकास को लेकर
गठित इस संघ का अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष राम कुमार साहू को | जिसके संरक्षक दशरथ यादव बनाये गए हैं | वहीं सचिव मणिश्याम कुमार, संयुक्त सचिव जेम्स एवं प्रीतम कुमार को तथा संजय कुमार, अमित आजाद व मुकेश कुमार को सदस्य बनाया गया है |