नवगछिया राजेन्द्र कालोनी स्थित गोकुल भवन में गुरुवार को एक बैठक के दौरान नवगछिया पुलिस जिला कुश्ती संघ का गठन किया गया | जिसकी अध्यक्षता संयोजक घनश्याम प्रसाद ने की |नवगछिया में कुश्ती के विकास को लेकर
गठित इस संघ का अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष राम कुमार साहू को | जिसके संरक्षक दशरथ यादव बनाये गए हैं | वहीं सचिव मणिश्याम कुमार, संयुक्त सचिव जेम्स एवं प्रीतम कुमार को तथा संजय कुमार, अमित आजाद व मुकेश कुमार को सदस्य बनाया गया है |