ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ब्राजील के नाइटक्लब में आग, 200 मरे

ब्राजील के दक्षिणी हिस्से स्थित एक नाइटक्लब में रविवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने की खबरें हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा सैंटा मारिया शहर स्थित किस नाइटक्बल में हुआ। जब एक बैंड क्लब में आतिशबाजी कार्यक्रम दिखा रहा था तभी
आग लग गई। आगजनी के वक्त क्लब में 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
शहर के मेयर मेजर गरसन द रोजा फेरेरा ने बताया कि अभी भी सारे शवों को क्लब से बाहर नहीं निकाला जा सका है। राहत और बचाव कामों की अगुवाई फेरेरा ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 159 शवों को निकाल लिया गया है और मरने वालों की तादाद 200 से ज्यादा हो सकती है। रिपोर्टों में कहा गया कि क्लब से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था, जिसकी वजह से इतने लोग मारे गए। कइयों की मौत जहरीले धुएं की वजह से हुई।