
नवगछिया शाखा के लिए शाखा प्रबन्धक के रूप में एमपी वर्मा की नियुक्ति भी हो चुकी है |
बताते चलें कि नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में साधारण बीमा कंपनी की यह पहली शाखा होगी | इससे पहले साधारण बीमा के कार्यों के लिए पुर्णिया अथवा कटिहार या भागलपुर तथा खगडिया स्थित शाखा पर निर्भर रहना पड़ता था |