ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर शनिवार रात पांच रॉकेट से हमला हुआ. अज्ञात जगह से पांच रॉकेट दागे गए जिनमें से दो रॉकेट एयरपोर्ट के पास गिरे. जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.


पेशावर एयरपोर्ट पर आतंकियों ने रॉकेट लॉन्चरों से हमला कर दिया. पाक टीवी चैनलों के मुताबिक इसमें अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है और 25 लोगों के घायल होने की खबर है. एयरपोर्ट के आसपास अभी भी फायरिंग हो रही है. सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट को जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है.
पाक के टीवी चैनलों के मुताबिक दो रॉकेट एयरपोर्ट के नजदीक गिरे और 1 रॉकेट रिहायशी इलाके में गिरा. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
टेलीविजन समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये रॉकेट खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पास के कबाइली इलाकों से दागे गए। इसके बाद भारी गोलीबारी भी हुई, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मदारी नहीं ली है।