ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खरमास प्रारम्भ, एक माह के लिए लगा मंगल कार्यो पर विराम

मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया तद्नुसार शनिवार की रात 9.25 बजे सूर्य वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही खरमास यानी धनुमास शुरू हो जाएगा। सूर्य के मकर राशि में जाने तक यानी एक माह के लिए मंगल कार्यो पर विराम लग जाएगा।
इस मास में विवाह, मुंडन व नए कार्यो की शुरूआत वर्जित होती है। ऐसे में इसे लोग
निकृष्ट मास मान बैठते हैं लेकिन ज्योतिर्विदों के अनुसार वास्तव में ऐसा नहीं है। इस मास को ऋषि मुनियों ने सांसारिक कार्यो से निषिद्ध इसलिए किया ताकि लोग अन्य कार्यो से अवकाश लेकर अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को सक्त्रिय कर सकें।
यही नहीं गोचर पद्धति के आधार पर जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका शुभाशुभ प्रभाव पूरे ब्रहृमांड पर पड़ता है। इसमें विश्व में अकल्पित-अप्रत्याशित घटनाएं, राजनीतिक उथल पुथल व मौसम में अचानक परिवर्तन आदि शामिल हैं।