गुजरात चुनाव के पहले दौर में धीमी
वोटिंग की खबर है। 87 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक सिर्फ 18 फीसदी
मतदान दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण
का मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हो गया। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे
समाप्त होगी। प्रथम चरण में 182 निर्वाचन क्षेत्रों में से
87 में 44,579 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
87 में 44,579 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
गुजरात
में सुबह आठ बजे से पहले चरण का मतदान जारी है। 87 सीटों पर वोटिंग के लिए
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज के मतदान में सौराष्ट्र के 7
जिलों की 48 सीटें, दक्षिण गुजरात के 5 जिलों की 35 सीटें और अहमदाबाद की 4
विधानसभा सीटें शामिल हैं। आज सौराष्ट्र में मोदी के धुर विरोधी केशुभाई
फैक्टर का टेस्ट होना है। आज तय होगा कि राजनीतिक रूप से ताकतवर माना जाने
वाला लेउवा पटेल समाज केशुभाई पटेल का साथ देते हुए मोदी के खिलाफ वोट
करेगा या नहीं।
गुजरात के चुनावी समर में उतरे नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल और शंकर सिंह
वाघेला, ये तीनों दिग्गज कभी एक ही पार्टी में हुआ करते थे लेकिन आज इनके
रास्ते अलग हैं और तीनों ही एक दूसरे को पटखनी देने में लगे हैं। आज लगभग
आधा गुजरात तय कर देगा कि राज्य में नए सीएम का ताज किसके सिर होगा।