ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शीतलहर का कहर जारी, एसपी ने दिया अलाव का निर्देश

नवगछिया भागलपुर समेत पूरे बिहार में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर का कहर जारी है. शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेने का आसार है | जिसे देखते हुये नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने पुलिस निरीक्षक नवगछिया त्रिपुरारी सिंह को नवगछिया शहर के प्रमुख जगहों और चौराहों पर अलाव लगवाने का निर्देश दिया है | जिससे आम गरीब और राहगीरों को ढंड से राहत मिल सकेगी | साथ ही अलाव की
व्यवस्था रहने पर पुलिस बलों को रात्री गस्ती में भी सुविधा मिलेगी |
वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले एक सप्ताह में शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेगा तथा कोहरे से भी राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कोहरे की वजह से कंपन बढ़ गई है. शाम ढलते कोहरे का प्रभाव बढ़ने लगता है तथा सुबह तक छाया रहता है. इस वजह से गाड़ियों एवं वायुयान के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
उधर राज्य के कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से भी छह-सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल भी यहां का न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर तक पहुंचने की आशंका है.
शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले दिनों में कोहरा एवं शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे राजधानी समेत पूरे राज्यवासियों को भारी शीतलहर का सामना कर पड़ सकता है.
इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह भागलपुर का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस है. गया का तापमान भी इन दिनों सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 24.5 तथा न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.