
पटना से यह जानकारी देते हुये नवगछिया के दया राम चौधरी ने बताया कि इस पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे | जिसमें सबसे ज्यादा मत पवन सुरेका जी को ही प्राप्त हुआ | मौके पर ही नवगछिया के दयाराम चौधरी, दिनेश सर्राफ, निर्मल मूनका, संतोष यादुका, पुरुषोत्तम यादुका, राज कुमार चौधरी, विक्रम सर्राफ, नरसिंह चिरानियाँ ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष को बधाइयाँ भी दी |