ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मिस बिहार के सम्मान में समारोह

आसियन विजन द्वारा पटना में आयोजित शगुन टीवी प्रस्तुत फ्रीडम मिस बिहार 2012 के सफल प्रतिभागियों को होटल गार्गी में बुधवार को सम्मानित किया गया। मिस बिहार बनी संजना सिंह, प्रथम रनर अप शिवांजलि और सेकेंड रनरअप हर्षा को आशियन विजन के प्रबंध निदेशक
प्रवीण सिन्हा व फ्रीडम पाइप के प्रबंध निदेशक अफसर इमाम ने प्रमाण पत्र दिया।
मा‌र्क्स शर्ट के रूपेश अग्रवाल व पोप इंफ्रावीज के निदेशक अजीत सिंह ने मिस बिहार बनी संजना सिंह को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया। वहीं शगुन टीवी के निदेशक अनुरंजन झा ने मिस बिहार के अलावा सभी प्रतियोगियों को अपने चैनल में महत्वपूर्ण काम देने की घोषणा की। इस मौके पर तीनों प्रतिभागियों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पल में ही हमारा जीवन बदल गया है। तीनों ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अभी पढ़ाई पूरा करना चाहती है। फिल्म तथा विज्ञापन में मौका मिलेगा तो जरूर करना चाहेंगी।
वहीं आसियन विजन के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा ने अपना बेवसाइट लांच की। जिसमें बिहार के तमाम माडलों व कलाकारों की जानकारी उपलब्ध होगी। रियल लाइफ के तरफ से विजेता को 50 हजार, दूसरे स्थान पर रही शिवांजली को 25 हजार और तीसरे स्थान पर रही हर्षा 10 हजार रुपये दिये गये।