रेलवे में अपनी स्थाई नौकरी की मांग करते हुए रेलवे के एईएन
कार्यालय, थाना बिहपुर के समक्ष पूर्व मध्य रेलवे के वेतनमान प्राप्त
नमैत्तिक रेल श्रमिकों का सोमवार से प्रारम्भ आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा।
इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे श्रमिकों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर श्रमिकों ने जानकारी दी कि माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद स्थाई नौकरी देने में रेल मंत्रालय मनमानी कर रहा है। अब या तो नौकरी लेंगे या यहीं पर जान देंगे।
आमरण अनशन पर रेल श्रमिक घूरन, सकलदेव, किरती, नरेश, रतन, पोलो, कैलाश व अब्बास बैठे हुए हैं। लगभग सौ महिलाएं-पुरुष व परिजन अनशन स्थल पर मौजूद हैं।
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर मंत्री नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष समेत अध्यक्ष रोहित ने रेलश्रमिकों की मांग को सही बताते हुए रेलवे से मांग को पूरा करने की अपील की ।
इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे श्रमिकों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर श्रमिकों ने जानकारी दी कि माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद स्थाई नौकरी देने में रेल मंत्रालय मनमानी कर रहा है। अब या तो नौकरी लेंगे या यहीं पर जान देंगे।
आमरण अनशन पर रेल श्रमिक घूरन, सकलदेव, किरती, नरेश, रतन, पोलो, कैलाश व अब्बास बैठे हुए हैं। लगभग सौ महिलाएं-पुरुष व परिजन अनशन स्थल पर मौजूद हैं।
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर मंत्री नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष समेत अध्यक्ष रोहित ने रेलश्रमिकों की मांग को सही बताते हुए रेलवे से मांग को पूरा करने की अपील की ।