ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे का जनता खाना महंगा हुआ

रेलवे ने किराए में भले ही बढ़ोतरी न की हो लेकिन खानपान सेवा की दरों में बढ़ोतरी करके लोगों की जेब पर भार डाला है। आमलोगों की पसंद जनता खाने की थाली स्टेशन पर अब 10 के बजाए 15 रुपये और ट्रेन में 20 रुपये में मिलेगी। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
रेलवे ने नाश्ते व खाने की दरों में इजाफा करके
आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार डालने का काम किया है। खाना ही नहीं रेलवे ने रेलनीर पानी की बोतल का दाम भी 12 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये करने का निर्णय लिया है।
इनके दाम बढ़े
- चाय स्टैंडर्ड अब तीन रुपये के बजाए पांच रुपये में ट्रेन में यही चाय चार से सात रुपये में मिलेगी।
- पाउच [कॉफी 150 मिली] पांच से बढ़ाकर सात रुपये, काफी बैग 7 से बढ़ाकर 15 रुपये में
- शाकाहारी नाश्ता 17 से बढ़ाकर 25 रुपये और ट्रेन पर 30 रुपये प्रति प्लेट मिलेगा।
- मांसाहारी नाश्ता 20 से बढ़ाकर 30 रुपये और ट्रेन में 35 रुपये में मिलेगा।
- शाकाहारी खाने कर दी स्टेशन पर 30 से बढ़ाकर 45 रुपये और ट्रेन में 35 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई।
- मांसाहारी खाना 30 से बढ़ाकर 55 और ट्रेन में 35 से बढ़ाकर 55 रुपये करने का निर्णय लिया गया।