ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : तीन रिमांड पर, खुल सकते हैं कई राज

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला में हुए बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड के सिलसिले में रेल पुलिस ने तीन लोगों को रिमांड पर लिया है | जिसकी पटना मे पोलिग्राफी जांच कराये जाने का पता चला है | रेल पुलिस के आला अधिकारियों को संभव लग रहा है कि इससे खुल सकते हैं इस अपहरण बाद हत्या के कई राज |
जो आज तक दफन हैं | 
बताते चलें कि 9 जुलाई को प्रीतम अवध- असम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। नवगछिया स्टेशन पर चार बदमाश उसका बैग लेकर भाग गये ।  बाद में उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी लाश 15 जुलाई की सुबह नवगछिया स्टेशन से सटे कटरिया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के समीप बरामद हुई थी | तब से इस अपहरण के बाद हत्याकांड की जांच अब तक जारी है |