ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहारी बाला भी है मिस यूनिवर्स की रेस में

अमेरिका के लॉस वेगास में भले ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए विश्व की कई सुन्दरियां अपनी सुंदरता की नुमाइश कर रही हों परंतु इसकी धमक बिहार के एक गांव में गूंज रही हैं.
प्रतियोगिता में भारत की प्रतिभागी की जीत के लिए बिहार के समस्तीपुर के एक गांव में
पूजा का आयोजन तो किया ही गया है लोग सभी अपने भगवान और श्रद्घेय से बिहार की बेटी के लिए ही जीत की दुआ मांग रहे हैं.
दरअसल इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही शिल्पा सिंह का जन्म समस्तीपुर जिले के सिंधिया प्रखंड के विष्णपुर डीहा गांव में हुआ था. जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर इस गांव में ना केवल खुशी का माहौल है बल्कि सभी अपने गांव की बेटी को जीताना चाह रहे हैं. 
गांव के लोग बताते हैं कि गावं के स्वर्गीय परमेश्वरी नारायण सिंह प्रारंभ में तो एक साधारण किसान थे परंतु बाद में उन्हें एक कर्मचारी की नौकरी मिल गई. इनके बड़े पुत्र दिनेश कुमार सिंह जो दिल्ली में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं और छोटे पुत्र सुरेश कुमार सिंह इंडियन ऑयल के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय में वरिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं.
सुरेश सिंह की पुत्री शिल्पा का जन्म मुजफ्फरपुर में एक किराए के मकान में हुआ था. शिल्पा की शिक्षा मुजफ्फरपुर, जमशेदपुर और रांची में हुई. बाद में अपने पिता के स्थानांतरण के कारण इन्हें भी मुंबई जाना पड़ा. मुंबई के एसवीकेएम विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद शिल्पा इंफोसिस कंपनी में अभियंता बन गई.
शिल्पा की चेचेरी बहन श्वेता ने आईएएनएस को बताया कि आज उन्हें गर्व है कि उनकी बहन आज इस मुकाम पर पहुंच गई है. वे कहती हैं कि परिवार के लिए तो यह खुशी का समय है ही परंतु सबसे बड़ी खुशी बिहार और खासकर इस गांव के लिए है. वे कहती हैं कि मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद वे अपनी बहन को बिट्टी (शिल्पा के घर में पुकारू नाम) को गांव जरूर लाएगी.
क्षेत्र के मुखिया ब्रजेन्द्र सिंह भी इस गांव के पूरी देनिया में नाम होने से कम खुश नहीं. वे कहते हैं कि आज गांव में सभी लोग अपने अराध्य से यही दुआ मांग रहे हैं कि उनके गांव की बेटी मिस यूनिवर्स जरूर बन जाए. वे कहते हैं कि गांव में कई लोग पूजा कर रहे हैं. 
उनके परिवारजन कहते हैं कि बचपन से ही बिट्टी की रूचि नृत्य, संगीत, और खेलकूद में रहा है. वह अंग्रेजी और हिन्दी भी फर्राटे के साथ बोलती है.
गांव में शिल्पा के चाचा मिथिलेश सिंह कहते हैं कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शिल्पा को सफलता अवश्य मिलेगी. गौरतलब है कि शिल्पा के समर्थन में फेसबुक और ट्वीटर पर भी अभियान चल रहा है. वहां उनके फॉलोवर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.