ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बंद के दौरान माले का प्रतिरोध मार्च और नुक्कड़ सभा

भाकपा माले के 15 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान नवगछिया में रेलवे परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया | बिहार में 6000 करोड़ के मनरेगा घोटाला की सीबीआई से जांच, शराब पर पूर्ण पाबंदी, गरीबों की लाश पर विकास की नीति बंद करने, जहरीली शराब के दोषियों पर जनसंहार का मुकदमा करने एवं शराब माफिया के विरोध में नारे भी लगाये |
यह मार्च शहर के महाराज जी चौक पर आकार
एक नुक्कड़ सभा में बदल गया | इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर माले के जिला कमिटी के सदस्य विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि बिहार में शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था की नीति पीछे चल रही है | लेकिन गाँव गाँव में सरकारी ठेके की आड़ में जहरीली शराब बनाने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है | जिससे गरीबों की मौत हो रही है | इसलिए भकपा माले बिहार में पूर्ण शराब बंदी की मांग करती है | साथ ही मानरेगा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की | इस सभा को रामदेव सिंह, पुरुषोत्तम दास, राज किशोर, प्रसादी साह, नन्द लाल मंडल, नरेश मंडल तथा प्रवीण कुमार इत्यादि ने भी संबोधित किया |
भाकपा माले के इस बिहार बंद के दौरान नवगछिया पुलिस प्रशासन भी शहर से लेकर कचहरी तक पूरा मुस्तैद दिखा | जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल, महिला सिपाही, लाठी पार्टी इत्यादि की तैनाती देखी गयी |