ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में श्री श्याम महोत्सव का 23 वां वार्षिकोत्सव प्रारम्भ

नवगछिया अनुमंडलीय शहर स्थित बाल भारती स्कूल परिसर में श्री श्याम महोत्सव का 23 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन सोमवार की शाम से प्रारम्भ हो गया | जो रविवार की शाम तक अनवरत चलता रहेगा | यह जानकारी आयोजक श्री श्याम भक्त मण्डल मे अध्यक्ष अनिल कुमार केजरीवाल ने देते हुए बताया कि
इस दौरान 24 घंटे की अखंड ज्योति प्रज्वलित होगी | जिसके साथ साथ खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरवार सजाया गया है | जहां बाबा का दिव्य दर्शन करने कई गाँव और शहर से लोगों का लगातार आना जारी है | इस दौरान अजमेर के प्रसिद्ध गायक तेजन्द्र तेजस और कोलकाता की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा मिश्रा सहित कई सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन गंगा प्रवाहित हो रही है | इस क्रम में इत्र वर्षा जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम भी होंगे |