ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाँच मासूम हैं निराश, तीसरे दिन भी नहीं मिली माँ की लाश

लापता माला देवी के बिलखते पाँच बच्चे 
गाँव के बच्चों भी छायी है उदासी
भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के पास कोसी नदी में शनिवार को हुई नौका दुर्घटना में लापता महिला माला देवी की लाश तीसरे दिन भी नहीं मिली | जिसकी खोज में रविवार की अहले सुबह से ही  सोमवार को भी ग्रामीण एवं रिस्तेदारों ने दिन भर बिता दिया | ग्रामीणों ने अपने स्तर से नौका और गोताखोर तथा जाल की व्यवस्था कर रखी थी | जहां दूसरे और तीसरे दिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का दर्शन तक इन ग्रामीणों को नहीं हो सका | जो कम से कम पाँच मासूमों को कुछ भी सांत्वना दे पाते | जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी नदी किनारे और गाँव में देखा गया |

माला देवी की लाश की खोज में दिन भर दो नाव से जाल लगा कर खोज की गयी | इस क्रम में रविवार को लगभग तीन बजे उसकी शाल मिल गयी | जिसने उसकी खोज में और तीव्रता ला दी | इसके बावजूद माला देवी की खोज में सफलता हाथ नहीं लगी |
उधर नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित नवटोलिया में दिन भर अनिश्चितता के साथ साथ मातम का माहौल छाया रहा | जहां माला देवी के पति पंकज मंडल के इटावा (यूपी) से आने का भी इंतजार हो रहा है |
जहां माला देवी के डेढ़ वर्षीय दूध मुंहे बच्चे सत्यम का रात भर से माँ के बगैर रो रो कर बुरा हाल था |  वहीं तीन वर्षीय सँजो कुमारी, छह वर्षीय प्रेम कुमार, आठ वर्षीय निकिता कुमारी और दस वर्षीय रेशम कुमारी दो रात  से मम्मी की राह देख रहे हैं | प्रेम और रश्मि बार बार दौड़ दौड़ कर सड़क की ओर भागते हैं | जिन्हें ग्रामीण और रिस्तेदार रोकते हैं | इन पाँच मासूमों के आँसू पोंछने की जुर्रत किसी अधिकारी ने अब तक नहीं की है |
यह अलग बात है कि पुनामा प्रताप नगर पंचायत के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही, आजाद हिन्द मोर्चा के राजेन्द्र यादव ने परिजनोंसे मुलाक़ात कर घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की |