ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कृषि से ही बदल सकती है बिहार की तस्वीर : तारिक

बिहार में बंटवारे के बाद न तो खनिज है और न ही उद्योग। ऐसे में कृषि से ही राज्य की तस्वीर बदली जा सकती है। राज्य सरकार का कृषि रोड मैप अच्छा है। इसके लिए जो भी प्रस्ताव व सुझाव आएगा उसे पूरा सहयोग दिया जाएगा। विकास के नाम पर कोई राजनीति नहीं होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के
जनचेतना अभियान के अंतर्गत महेश प्रसाद साइंस कॉलेज मुजफ्फरपुर में नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने शनिवार को ये बातें कहीं।
तारिक अनवर ने कहा कि पिछले सात साल में नीतीश सरकार ने प्रचार के अलावा कुछ नहीं किया। रिपोर्ट कार्ड सच्चाई से परे है। क्योंकि एक फीसदी लोग भी गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आए। स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बदतर होती जा रही है। बुनियादी ढांचे में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। कानून व्यवस्था भी खराब हो गई। इस कारण राज्य में कोई भी पूंजी निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा। विशेष राज्य का राग अलाप कर विफलता का ठीकरा केंद्र पर फोड़ा जा रहा। जबकि जो भी योजना दी गई उसे स्वीकार किया गया।
कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर कोई राजनीति नहीं होगी। राज्य के किसानों के हित में हरसंभव प्रयास होंगे। योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में जाए व सही हकदारों को सब्सिडी का लाभ मिले, यह व्यवस्था की जाएगी। मुजफ्फरपुर की लीची के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। देश-विदेश में मांग को देखते हुए इसकी बेहतर मार्केटिंग की जा सकती है।
समारोह में पार्टी जिलाध्यक्ष उमेश प्र. सिंह, महासचिव शकील अहमद, महानगर महासचिव श्रवण नाथानी, स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर, रामनारायण ठाकुर, संजीव कुमार ओझा, एचएन भारती, जमील अख्तर आदि उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता संगीता शाही ने किया जबकि सोनू मुस्कान ने स्वागत गान गाया।