
इसी तरह भर्राही ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह को कुमारखंड, कुमारखंड थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव को भर्राही, चौसा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को मुरलीगंज तथा मुरलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को सिंहेश्वर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बिहारीगंज के थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को ग्वालपाड़ा तथा ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष राजीव झा को बिहारीगंज थानरा प्रभारी बनाया गया है।
सिंहेश्वर थानाध्यक्ष आरएन तिवारी को न्यायालय का प्रभारी बनाया गया है जबकि न्यायालय प्रभारी तरुण कुमार को चौसा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी श्री शाह ने बताया कि थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश की प्राप्ति के बाद शीघ्र नए थाना में योगदान देकर जिला पुलिस मुख्यालय को सूचित करें।